शाजापुर कलेक्टर ने जैविक हाट बाजार में बेची सब्जियां - शाजापुर कलेक्टर ने सब्जी बेची
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जैविक सब्जियों को बढ़ावा देने के लिए शाजापुर में जैविक हाट बाजार प्रति रविवार को लगता है. जिसमें किसान जैविक सब्जियां बेचने के लिए लेकर आते हैं. रविवार को शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जैविक हाट बाजार में पहुंचे और किसानों की सब्जियों को बेचा कलेक्टर को सब्जियां बेचते हुए देख लोग अचंभित हो गए. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि जैविक सब्जियां और फल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. अगले सप्ताह एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेषज्ञों को बुलाकर जैविक सब्जियों से होने वाले फायदों को बताया जाएगा. जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे. हमारा शाजापुर जैविक शाजापुर बनें. 22 जनवरी 2023 को शाजापुर टंकी चौराहा स्थित पुरानी मंडी में तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन ने स्वस्थ्य भारत, समृद्ध भारत एवं आत्म निर्भर भारत के लिए जैविक फसलों के बाजार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया था.