Shahdol News: अल्ट्राटेक कंपनी के गेट के सामने कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी - अल्ट्राटेक कंपनी के गेट समक्ष कांग्रेस का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। विचारपुर में स्थित अल्ट्राटेक कंपनी के गेट के सामने शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपनी कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर हमारी मांग शीघ्र पूरी नहीं की जाती हैं तो हम इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में संपूर्ण जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ जारी रखेंगे एवं अल्ट्राटेक कंपनी को जिले में कार्य नहीं करने देंगे." कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि "यह शहर हमारा है और यहां रोजगार में स्थानीय लोगों का अधिकार है". वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल ने कहा कि "इनके ओवरलोड वाहनों की आवजाही से नगर की सड़कें टूट गई हैं अगर शीघ्र ही कंपनी ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो नगर मे इनके वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जाए".