Sehore News: 30 करोड़ से बनी श्यामपुर से सीहोर को जोड़ने वाली सड़क पहली बारिश में उखड़ी - सड़क बनाने में भ्रष्टाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। श्यामपुर से सीहोर को जोड़ने वाली सड़क पहली बारिश में उखड़ गई. तमाम दावे ओर भारी भ्रष्टाचार के बीच फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से 30 करोड़ की लागत से बनी सीहोर को श्यामपुर से जोड़ने वाली सड़क पहली बारिश में दम तोड़ चुकी है. इस सड़क को लेकर बनाने वाली कंपनी दावा कर रही थी कि एफडीआर तकनीक से बनने वाली ये सड़क प्रदेश की पहली सड़क है, जो आम सड़कों से दोगुना मजबूत होती है. मानसून की पहली बारिश ने सड़क निर्माण कंपनी के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी. सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बनाई गई पुलिया भी धंस गई. इसके चलते सीहोर का श्यामपुर से सड़क संपर्क टूट गया. वहीं करीब 30 से अधिक गांवों के लोगों को भी सीहोर आने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.