Sehore News: इछावर विधायक करण वर्मा के सामने ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/640-480-19200375-thumbnail-16x9-img.jpg)
सीहोर। जिले के इछावर विधानसभा से बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक विकास पर्व के अंतर्गत अमलाहा पहुंचे थे, उसी समय कुछ ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच वाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई. ग्रामीणों ने करण सिंह वर्मा की खिलाफत करते हुए कहा कि ''आपके सरपंच और पंचायत सचिव प्रधानमंत्री आवास में हम से ₹40000 मांग रहे हैं.'' इसी बात को लेकर हुए विवाद को देखते हुए करण सिंह वर्मा ने समय रहते वहां से निकलने में ही अपनी समझदारी समझी. करण सिंह वर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिस तरीके से इछावर विधानसभा क्षेत्र में करण सिंह वर्मा का विरोध हो रहा है उससे भाजपा की मुश्किलें इछावर में बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.