VIDEO: सीहोर मेें बेटी ने निभाया पुत्र धर्म, पिता की मृत्यु के बाद दी मुखाग्नि - सीहोर में बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18174126-thumbnail-16x9-hjjknkd.jpg)
सीहोर। आज के युग मे बेटे से बढ़कर बेटियां हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धि से देश समाज और परिवार का नाम रोशन कर रही है, किसी भी क्षेत्र में बेटियां, बेटों से कम नहीं हैं. इसका जीता जागता उदाहरण आज शमशान घाट पर देखने को मिला, जब बेटे की कमी को बेटी ने पूरा किया. अपने पिता को मुखाग्नि देकर
भारतीय थल सेना से मेजर की रेंक से रिटायर गिरीश आनंद की मौत पर आज उनकी एकमात्र बेटी रोशनी ने सामाजिक रीति रिवाज से परे हटते हुए अपने पिता की अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान पहुंची, जहां उन्होंने अपने मेजर पिता को मुखाग्नि देकर पुत्र धर्म निभाया. फिलहाल रोशनी के इस साहस की हर ओर प्रशंसा हो रही है.