Sawan 2023: 19 साल बाद सावन में बना दुर्लभ संयोग, शिव के साथ विष्णु की भक्ति का योग
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। 19 साल बाद इस सावन में विशेष योग बना है. इस बार सावन 59 दिन का होगा (Sawan 2023). सावन को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि ''इस बार अधिक मास और पुरषोत्तम मास का मिलन भक्तों को दुर्लभ संयोग के रूप में मिल रहा है. इस सावन मास में शिव और विष्णु भगवान का दुर्लभ संयोग हो रहा है. सावन मास में हम शिव की भक्ति तो करते हैं, पर इस बार शिव के साथ हरि की भक्ति करने का योग भक्तों को प्राप्त होगा. इसे हम हरिहर मिलन कहते है. इसमें आधा पुरषोत्तम और आधा शिव का मिलन होगा. सावन में शिव भक्तों को शिवालय जाना चाहिए, शिव जी को बेल पत्र अर्पित करना चाहिए, बेल पत्र शरीर की ऊंचाई से नीचे के पेड़ का अर्पित नहीं करना चाहिए. हमेशा बड़े पेड़ का बेल पत्र ही शिव को अर्पित करना चाहिए. यदि बेल पत्र न हो तो किसी भी शिवालय में पहले से अर्पित बेल पत्र को धोकर उसे अर्पित करें. ये भी न कर सकें तो शिवालय के दर्शन अवश्य करे. इस सावन में 'महा मृत्युंजय, श्री शिवाय नमस्तुम्भय या ॐ नम शिवाय' का जाप करते रहें.''