Satna Viral Video: सतना जिला अस्पताल में आपस में भिड़ी आशा कार्यकर्ता, चप्पल, लात-घूसों से एक-दूसरे को जमकर पीटा, देखें VIDEO - सतना जिला अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 12, 2023, 12:23 PM IST
सतना। जिला अस्पताल में आज दो आशा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गई, इस घटना का वीडियो पास में खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है, दरअसल घटना सतना जिला अस्पताल की है, जहां गायनिक ओपीडी के बाहर दोनों आशा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों आशा कार्यकर्ता अपने-अपने मरीज को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंचीं थीं, इसी दौरान डॉक्टर को पहले दिखाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. बातों-बातों में शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को चप्पल और लात-घूसों से जमकर पीटा. हालांकि बाद में आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव करके दोनों को अलग किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल इस घटना की कोई शिकायत थाने तक नहीं पहुंची है, लेकिन वीडियो सतना जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल जरूर खोल रहा है.