सतना में अनोखी शादी, 75 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की बुजुर्ग महिला से शादी की, दोनों थे लिव इन रिलेशन में

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

सतना। जिले के रामनगर तहसील से अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में एक 75 वर्षीय वृद्ध ने गांव की 65 वर्षीय महिला से विवाह किया, अब यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. 75 वर्षीय भगवानदीन और 65 वर्षीय मोहनिया बाई एक ही गांव में रहते थे, भगवानदीन पैरों से विकलांग हैं और आज तक उनका विवाह नहीं हुआ था, लेकिन मोहनिया बाई से विवाह हुआ. बुढ़ापे की अवस्था में इनका कोई सुख दुख का साथी भी नहीं था, जब इन्हें जनपद में मुख्य्मंत्री विवाह योजना में सामूहिक विवाह की जानकारी लगी तो इन्होंने इसमें शामिल होकर पूरी रीति रिवाज से शादी कर ली. 75 वर्षीय भगवानदीन को ग्रामीणों ने गोद में उठा कर 7 फेरे लगवाए. विवाह संपन्न होने के बाद दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. 

दरअसल सतना में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां 75 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की बुजुर्ग महिला से शादी की, यह शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत की गई. सतना जिले के रामनगर में मुख्य मंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना में 135 जोड़ों के विवाह समारोह में एक बुजुर्ग जोड़ा भी रहा शामिल, जो अब चर्चा के विषय बन गया है, इस विवाह के गवाह हजारों लोगों के साथ राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी थे, मंत्री की माने तो इस विवाह को सभी नियम कानून को ध्यान में रखकर किया गया है. भगवानदीन और मोहनिया बाई ने आपसी सहमति से एक-दूसरे का सहारा बनने की बात कही है. 

इस शादी की सबसे खास बात यह है कि वर और वधु दोनों ही पिछले एक दशक से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उम्र के इस पड़ाव पर आखिर में दोनों एक हो गए. धूमधाम से हुई इस शादी की चर्चा सभी जगह है और लोग बधाईयां प्रेषित कर रहे हैं. बात भी सही है जब रब ने बना दी जोड़ी तो उम्र का इससे क्या लेना देना.

Last Updated : Feb 17, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.