Rewa NSUI ने की उच्च शिक्षा मंत्री पर FIR की मांग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन - Rewa Anger against Minister Mohan Yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा माता सीता को लेकर दिए गए बयान को लेकर विंध्य इलाके में सियासत गरमाई हुई है. जिले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. छात्र संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए एएसपी को पत्र सौंपा है. आपको बता दें कि, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव नागदा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंत्री मोहन यादव ने भगवान राम के वनवास और माता सीता के परित्याग को लेकर बयान दिया था. मंत्री ने कहा था कि माता सीता का जीवन तलाक शुदा महिला जैसा बीता था. इस बयान के बाद से कांग्रेसी भगवान राम को साधने में जुट गए. तथा उच्च शिक्षा मंत्री को पद से हटाने और FIR दर्ज करने करने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST