रीवा में रोती हुई SP ऑफिस पहुंची बुजुर्ग महिला, बोली-मोदी राज में नहीं हो रही सुनवाई - रीवा एसपी ऑफिस पहुंची रोती हुई बुजुर्ग महिला
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। एसपी कार्यालय में आई आज एक वृद्ध महिला ने अपनी समस्या को लेकर रोना शुरु कर दिया और एसपी कार्यालय के बाहर वह महिला घंटों रोती रही. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने महिला की शिकायत पर जांच का भरोसा दिया है. रोती बिलखती महिला ने कहा की मोदी राज में भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो पा रही है. महिला का कहना है की उसके पति और बेटे को एससी एसटी के झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है. जिसको लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग के लिए पिछले 3 सालों से महिला भटक रही है. वह अपनी फरियाद लेकर आईजी डीआईजी समेत तमाम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुकी है, लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं होती. जिसके कारण आज वह अपनी समस्या लेकर रोते बिलखते एसपी कार्यालय पहुंची है. जहां न्याय की गुहार लगाई. दरअसल मई 2020 में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें वृद्ध महिला के पति पुत्र और नाती को पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया था. पिता पुत्र के खिलाफ पुलिस ने एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद से इस मुकदमे को झूठा बताते हुए वृद्ध महिला लगातार प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. महिला ने एसपी नवनीत भसीन के सामने अपना दुखड़ा रोते हुए दर्ज हुए मुकदमे पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने महिला को भरोसा दिलाया है कि मामले पर जांच कराई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST