दो स्तंभों के बीच फंसे MLA दिलीप मकवाना का पुराना वीडियो वायरल, जानिए क्या है वजह - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18633585-thumbnail-16x9-oy.jpg)
रतलाम। ग्रामीण के भाजपा विधायक दिलीप मकवाना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक दिलीप मकवाना दो स्तंभों के बीच फंसे हुए हैं. बता दें ये मामला आस्था से जुड़ा था, रतलाम के प्रसिद्ध गुणावद गांव में पहाड़ी पर हिंगलाज माता और महादेव का प्राचीन मंदिर है. इसी मंदिर में दो विशाल स्तंभों स्थित हैं जिन्हें पाप- धर्म के खंभे कहा जाता है. दोनों स्तंभों के बीच की दूरी बेहद कम है. मान्यता है कि जो भी इंसान इन दोनों स्तंभों के बीच से निकल जाता है वह पुण्यात्मा है और जो ना निकले, या फंस जाए वो पापी है. लेकिन, विधायक सकुशल इन दोनों खंभों के बीच से निकल गए. वहीं, भाजपा विधायक दिलीप मकवाना का वीडियो वायरल होने पर अधिकतर लोग विधायक की आस्था की प्रशंसा कर रहे हैं, तो वहीं विपक्षी पार्टी के कुछ लोग चुटकी भी ले रहे हैं.