Congress Protest In Raisen: रायसेन में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, कमांडो के साए में निकाली सब्जी यात्रा - रायसेन में कांग्रेस ने निकाली सब्जी यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। बढ़ती हुई महंगाई और आसमान छूते सब्जियों के दामों को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को रायसेन में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जहां कांग्रेसियों ने कमांडो के साए में भोपाल-सागर चौराहे से महामाया चौक तक सब्जी यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा, ''बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता पूरी तरह से परेशान है और हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है. इसके बावजूद भी सरकार बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.'' युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार ने कहा, ''भाजपा सरकार का समय खत्म हो गया है और आने वाले समय में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सभी महिलाओं को 1500 रुपये महीने दिया जाएगा और रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा.'' बता दें मध्य प्रदेश समेत देशभर में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.