बुद्ध पूर्णिमा पर सांची के चेतगिरी बिहार मंदिर में भगवान की विशेष पूजा, श्रद्धालुओं का लगा तांता - सांची में चेतागिरी बिहार मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। 5 मई शुक्रवार को देशभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है. वहीं, विश्व पर्यटन स्थल सांची में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर चेतगिरी बिहार मंदिर में शुक्रवार को सुबह 9 बजे भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना और बुद्ध वंदना की गई. इस दौरान यहां पर 100 से ज्यादा श्रद्धालु उपस्थित रहे. बता दें कि श्रीलंका सोसाइटी से निकलने वाला भगवान बुद्ध का चल समारोह इस बार नहीं निकाला गया. इस वजह से इस बार चेतगिरी बिहार मंदिर में पूजा-अर्चना का आयोजन ही किया गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसी दिन उन्हें ज्ञान प्राप्त भी हुआ था.