जबलपुर में धरना प्रदर्शन पर बैठे रेलवे कर्मचारी, निजीकरण का जताया विरोध - जबलपुर में रेलवे कर्मचारी निजीकरण का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। एमपी सरकार एक तरफ दावा करती है कि केंद्र के संस्थानों में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां निकल रही हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी यूनियन एकजुट होकर निजीकरण के खिलाफ धरना दे रहे हैं. जबलपुर में डीआरएम के ऑफिस के सामने रेलवे के मजदूर संगठन धरने पर बैठे हुए हैं. सामान्य तौर पर रेलवे के मजदूर संगठन एक साथ होकर कभी धरने पर नहीं बैठते और इन लोगों में आपस में वैचारिक मतभेद बड़े पैमाने पर होते हैं, लेकिन इस बार सभी कर्मचारी संगठन एक साथ सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद कर रहे हैं. रेलवे संगठनों का आरोप है कि रेल विभाग अपने कामकाज को धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंप दिया है. इसकी वजह से रेलवे के भीतर ही वर्ग संघर्ष की स्थिति खड़ी हो गई है. कर्मचारी संगठन चाहते हैं कि जो काम निजी हाथों में दिया जा रहा है, वहां सरकारी पद भर के नौकरियां पैदा की जाएं.