Panna News: मंदिरों की नगरी पन्ना में धूमधाम से मनाया हलछठ महोत्सव, श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ ने जन्म लिया तो झूमे भक्त - श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 6, 2023, 9:11 AM IST
पन्ना। मंदिरों की नगरी पन्ना में हलछठ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हलछठ पर महिलाएं अपने पुत्र की उम्र की कामना व पुत्र प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. हलछठ त्योहार को भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ जन्मोत्सव के दिन धूमधाम से मनाया जाता है. पन्ना में दाऊ जी के जन्मोत्सव का अलग ही महत्व है. क्योंकि श्री कृष्ण की 16 कलाओं से निर्मित मंदिर में श्री बलदाऊ जी की शालीग्रामी प्रतिमा विराजमान हैं, जो अद्वितीय है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार दोपहर 12 बजे भगवान श्री कृष्ण बड़े भाई दाऊ जी ने जन्म लिया. इस अवसर पर जरिया, छुलिया, कांस की डाल से पूजा की गई. व्रत रखने वाली महिलाओं ने महुआ औऱ पसई के चावल की खीर खाकर व्रत तोड़ा. इस महोत्सव में कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए.