फिल्मकारों को रास आ रहे हैं ओरछा के प्राकृतिक नजारे, वेब सीरिज 'वैर शोधन' की हो रही है शूटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। समाजिक मुद्दों पर आधारित 'वैर शोधन' नाम की एक वेब सीरिज की शूटिंग का मुहूर्त मंगलवार को निवाड़ी जिले की पर्यटन व धार्मिक नगरी ओरछा में हुआ. फिल्मों और वेब सीरिज की शूटिंग के लिए ओरछा अनुकूल स्थान है, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को यहां की प्राकृतिक वादियां और नजारे इतने भाते हैं कि वो मुम्बई से यहां पर फिल्म व वेब सीरिज की शूटिंग करने आते हैं. पर्यटन नगरी ओरछा में इससे पहले भी कई बड़े-बड़े कलाकार यहां पर फिल्मों और वेब सीरिज की शूटिंग करने आ चुके हैं. प्रकृति की गोद में बसे ओरछा में कई ऐतिहासिक और पुरातत्व धरोहर हैं जिनके आसपास शूटिंग की जाती है. वहीं, प्रोड्यूसर विनीत यादव ने बताया कि जी मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'वैर शोधन' नामक वेब सीरीज की शूटिंग ओरछा में हो रही है. उन्होंने कहा कि वैर शोधन का मतलब बुराई को खत्म करना है, पयर्टन को बढ़ावा देने और यहां पर कई लोकेशन हैं जो शूटिंग के हिसाब से उपयुक्त है. इस उद्देश्य से ओरछा से वेब सीरीज की शुरुआत की है.