Niwari Crime News: पुरानी रंजिश में 14 साल के बच्चे की युवकों ने की हत्या, मामला दर्ज - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। ओरछा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी. ये घटना उस वक्त हुई जब नरिया मोहल्ला निवासी अनिकेत ओरछा के महाकाली ग्राउंड में मैच खेल रहा था. इसी दौरान ग्राउंड पर ही 3 से 4 युवकों ने उस पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में बच्चे के दोस्त उसको लेकर ओरछा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मिर्जा मोहल्ले में रहने वाले जोशी और परिहारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है. इस मामले पर एसडीओपी राम सिंह मीणा ने बताया कि "पुरानी रंजिश के कारण बच्चे की कुछ युवकों ने हत्या कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है."