सोयाबीन के कट्टे उठा रहे थे चोर...तभी आ गए व्यापारी, रस्सियों से बांधकर जमकर की धुनाई - नीमच में अनाज चोरों की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। मनासा कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के कट्टे चोरी का प्रयास करने वाले 2 चोरों को व्यापारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. व्यापारियों ने रस्सियों से बांधकर उनकी जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, 3 चोर शुक्रवार सुबह मनासा कृषि उपज मंडी में रखे किसानों के सोयाबीन के कट्टे चोरी का प्रयास कर रहे थे. व्यापारियों ने देखा तो 2 चोरों को तत्काल पकड़ लिया और रस्सियों से बांध दिया. वहीं, मौके से अन्य साथी फरार हो गया. पकड़े गए चोरों की पहचान राहुल और मोहन के रूप में हुई है. दोनों चोरों को पुलिस मनासा थाने ले गयी. साथ ही पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पुलिस फरार तीसरे साथी को तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी मनासा में रिश्तेदार के यहां रहकर कृषि उपज मंडी में कई समय से अनाज चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर अनाज चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा हो सकता है.