शिवपुरी की छात्राओं को कथक की बारीकियां सिखा रहीं दिल्ली की नीलाक्षी खांडेकर, देखें..Video.. - शिवपुरी की छात्राएं सीख रहीं कथक
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में स्कूली छात्राओं में भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति रुचि बढ़ाने और इस लोकप्रिय विधा में माहिर बनाने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं स्पीक मैके संस्था के द्वारा शिवपुरी के बदरबास में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक पांच दिवसीय कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कथक केंद्र न्यू दिल्ली की नीलाक्षी खांडेकर स्कूली छात्राओं को कथक नृत्य की जानकारी दे रही हैं.सोमवार को कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया था. जिसमें शासकीय और अशासकीय विद्यालय की छात्राओं को कथक नृत्यांगना नीलाक्षी खांडेकर ने लय और ताल के बारे में बताया. नीलाक्षी ने कथक के माध्यम से समुद्र मंथन और तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी. कथक नृत्य का प्रशिक्षण सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक बारई रोड स्थित बीटी स्कूल परिसर में दिया जा रहा है. जिसमें रुचि रखने वाले सभी छात्र, छात्राएं और गृहणी सहित अन्य लोग भी शामिल होकर कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले सकते हैं. (Neelakshi khandekar of delhi teaching kathak to girl of shivpuri)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST