विधायक ने लगाया खाकी वर्दी पर आरोप, बोले- अवैध व्यापार में पुलिस बनी पार्टनर - narsingpur mla allegations on mp police
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से जिले में अवैध काम हो रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस वाले जिले में स्मैक और सट्टे के व्यापार में पार्टनर हैं. विधायक का कहना है कि, जिले में 1 हजार अवैध शराब भट्टियां संचालित हैं. हर भट्ठी से पुलिस द्वारा प्रतिदिन 1 हजार रुपये की वसूली की जाती है. करेली और गाडरवाड़ा में बन रही लाखों लीटर अवैध शराब पुलिस पैसा लेकर बिकवा रही है. संजय शर्मा के इन आरोपों को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे ने कहा कि विधायक निराधार आरोप ना लगाएं. अगर जिले किसी भी इलाके में कोई व्यक्ति अवैध काम कर रहा है तो पुलिस को बताएं. उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल विधायक द्वारा पुलिस पर खुलेआम इस तरह का आरोप लगाने से पुलिस की कार्यप्रणाली अब संदेह के घेरे में है.