Narmadpauram News: 10 फीट के अजगर ने निगली जिंदा बिल्ली, वीडियो वायरल - नर्मदापुरम में अजगर ने निगली जिंदा बिल्ली
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पुराने चर्च के पास एक 10 फीट के अजगर ने वहां खेल रही बिल्ली को अपना शिकार बनाया और जिंदा ही निगल गया. इस दौरान आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए. वहीं, पूरे घटनाक्रम का वीडियो मध्य प्रदेश टूरिज्म के होटल ग्लेन व्यू के जीएम नितिन कटारे ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, बाद में अजगर द्वारा बिल्ली के शिकार की बात वहीं पास में रहने वाले के परिवार ने भी बताई. परिवार के सदस्य ने बताया कि "बिल्ली उनकी पालतू थी और 2 दिनों से गायब थी. अजगर के मुंह में जो पंजे दिख रहे हैं. वह मेरी बिल्ली के ही हैं." गौरतलब है कि पूर्व में भी 15 फीट लंबा एक अजगर नालंदा टोला क्षेत्र में दिखाई दिया था.