नर्मदापुरम में नहर में डूबे रहे सांभर का सुरक्षित रेस्क्यू, वापस जंगल में छोड़ा - सांभर का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 11, 2024, 7:28 PM IST
नर्मदापुरम। जिले के कांदई खुर्द में बड़ी नहर में डूबे रहे सांभर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित नहर के पानी से बाहर निकला गया. सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव ने बताया कि नहर में सांभर के डूबने की सूचना ग्राम कांदई खुर्द से वन रक्षक राजेश यादव उन्हें दी. सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव और नितिन यादव कांदई नहर पहुंचे. नहर में डूब रहे सांभर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित पड़कर बाहर निकाला. अभिजीत यादव ने बताया कि रस्सी के सहारे नदी में डूब रहे सांभर का आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ नहर के गहरे पानी से बाहर निकल गया. रेस्क्यू में करीब 5 से 6 लोगों की मदद ली गई. जिसके बाद सांभर को नहर से सुरक्षित निकालने के बाद वन अधिकारियों की मौजूदगी में उसे पुनर्वास के लिए जंगल में छोड़ा गया. सांभर का रेस्क्यू वन विभाग के रेंजर श्रेयांश जैन के निर्देशन में सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव, नितिन राजपूत सहित कांदई कला वनरक्षक ने किया.