नर्मदापुरम में बधाई मांगने वाले क्षेत्र को लेकर किन्नरों में विवाद, थाने के सामने निर्वस्त्र किया प्रदर्शन - transgender Dispute over congratulatory area
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। माखन नगर से 2 दिन पुराना एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में कुछ किन्नरों द्वारा माखननगर थाने के सामने करीब 1 दर्जन से अधिक किन्नर मेन रोड पर जमकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कुछ किन्नर निर्वस्त्र अवस्था में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मामला दो दिन पहले सांगाखेड़ा कला गांव में बधाई मांगने वाले क्षेत्र को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में मारपीट तक बात पहुंच गई. वहीं मामला दर्ज कराने को लेकर किन्नर माखन नगर थाने के सामने पहुंचे और मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक किन्नरों ने थाने के सामने हंगामा किया. वहीं मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. इस मामले को लेकर एसडीओपी सोहागपुर मदन मोहन समर ने बताया कि माखन नगर थाने के टीआई को भी निर्देश दे दिए हैं जो भी जल्द कारवाई की जाएगी.