Narmadapuram News: तवा डैम के 5 गेट खोले गये, 42 हजार 430 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम: जिले के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते तवा डैम के 5 गेटों को 5-5 फीट पर खोल दिया गया है. डैम से करीब 42 हजार 430 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. इस सीजन में पहली बार तवा डेम के गेट शनिवार को खोले गए हैं. तवा परियोजना के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि भारी बारिश के चलते डैम का जलस्तर 1,163 फीट पर पहुंचने के बाद तवा डेम के गेट को खोला गया है. सीजन में यह पहली बार तवा डेम के 13 गेटों में से 5 गेटों को 5-5 फीट पर खोला गया है. शहर सहित आसपास के इलाकों में 3 दिन से रुक रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है. तवा डैम के गेट पहली बार खोले गए हैं. निरंतर बारिश से तवा डैम का जलस्तर हर 2 घंटे में 1 पॉइंट बढ़ रहा है. इसी तरह डैम का जलस्तर बढ़ता रहा तो डैम के अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं.