रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा बुजुर्ग, महिला आरक्षक ने बचाई - नर्मदापुरम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। कहते है जाको राखे साइयां मार सके न कोय. यह कहावत नर्मदापुरम जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन पर सही साबित हुई है. जहां एक महिला आरक्षक ने ट्रेन से गिरे एक बुजुर्ग की जान बचाई. बुजुर्ग पीने का पानी भरने उतरे थे लेकिन पानी भरकर जब वह ट्रेन में चढ़ रहे थे तभी ट्रेन चलने लगी और जिससे बुजुर्ग गिर गए. प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिला आरक्षक में बुजुर्ग की जान बचाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. कमलापति स्टेशन से अगरतला जानें वाली ट्रेन में सफर कर रहे भोपाल के रहने वाले 58 वर्षीय बुजुर्ग जटाशंकर शुक्ला पिपरिया स्टेशन पर पानी भरने को लेकर उतरे थे, तभी ट्रेन चलने लगी तभी ट्रेन में चढ़ते वक्त बुजुर्ग का पैर स्लिप हो गया. ज्यादा देर होती तो बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी.