एनएच 69 पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू - एनएच 69 पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। शहर के बीच रास्ते से निकलने वाले एनएच 69 रसूलिया में देर शाम अचानक हड़कंप मच गया, जब चलते ट्रक में आग लग गई. ट्रक में अचानक लगी आग को देखने मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में करीब 3 से 4 लोग सवार थे. हालांकि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार रसूलिया क्षेत्र में देर शाम करीब 6 बजे अचानक एक चलते ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने बताया कि ट्रक भोपाल की और से नर्मदापुरम होते हुए इटारसी की ओर जा रहा था, तभी अचानक ट्रक में आग लग गई. करीब 100 मीटर तक ट्रक चलता रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक में करीब तीन से चार लोग भी शामिल थे. सभी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रक में लगी भीषण आग की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं दमकल विभाग को दी, जिसके बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. ट्रक में किस तरह से भीषण आग लग गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.