आपातकाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान, बोले- इंदिरा गांधी ने अपने पद को बचाने के लिए की लोकतंत्र हत्या की - आपातकाल पर कृषि मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। 25 जून के दिन देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समय आपातकालीन घोषित हुआ था और इसी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान के लोकतंत्र में इस दिन को काले दिन के रूप में माना जाता है. इंदिरा गांधी ने अपने पद को बचाने के लिए आज के दिन लोकतंत्र की हत्या की थी इसलिए इस कृत की मैं निंदा करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सारा देश इस बात को जानता है कि कांग्रेस को लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है जिन लोगों ने जिस पार्टी के लोगों ने लोकतंत्र की हत्या की थी वह आज लोकतंत्र की वकालत करते हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा एक बयान सामने आया है उसने कहा है देश में 25 साल पहले जो आपातकालीन लगा था अब देश उस तरफ जा रहा है. इस बयान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है और कहा है कि अखिलेश यादव जैसे लोग भ्रष्ट हो गए हैं और इसलिए ऐसा सोच रहे हैं आज देश का लोकतंत्र काफी मजबूत है और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी दुनिया में को सराहा जा रहा है.