MP TikamGarh: भीषण गर्मी में बीमार होने लगे लोग, उल्टी-दस्त व बुखार के मरीज बढ़े - भीषण गर्मी में बीमार होने लगे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. निवाड़ी जिले में भीषण गर्मी में संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं. गर्मी के चलते बूढों से लेकर बच्चे तक बीमार हो रहे हैं. आलम यह है कि हर घर में कोई ना कोई सर्दी-खांसी, जुकाम व उल्टी-दस्त से पीड़ित है. इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की कतारें लग रही हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में यही हाल है. बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर डॉ.एम.के.जैन का कहना है कि भीषण गर्मी में लोगों को धूप से बचना चाहिए. साथ ही एकदम से गर्म मौसम से ठंडे में न जाएं. साथ ही पानी पर्याप्त मात्रा में पीते रहें.