श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क से एक वयस्क चीते के भागने की खबर से हड़कंप मच गया. चीता जंगल से निकलकर करीब 60 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाली कॉलोनी की तरफ पहुंच गया है. यह रहवासी इलाका है, जिससे यहां के लोगों में भय का माहौल बन गया है. लोगों को डर लगने लगा है कि कहीं चीता किसी के घर में न घुस जाए और किसी पर हमला कर दे. चीते के गांव की तरफ जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
60 किलोमीटर दूर रहवासी इलाके में पहुंचा
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से एक वयस्क चीते के भागने की खबर से हड़कंप मच गया है. यह चीता पार्क से करीब 60 किलोमीटर दूर श्योपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास के इलाके देंगदा गांव और शिव नगर कॉलोनी के आसपास घूमता नजर आया है. इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं वह घर में न घुस आए और किसी पर अटैक न कर दे.
- कूनो के जंगल में रफ्तार भरेंगे अग्नि और वायु, नेशनल पार्क ने जारी किया खास वीडियो
- 'वायु' और 'अग्नि' जंगल में खुलकर करेंगे शिकार, चीतों की आजादी की तारीख तय
कुछ दिनों पहले जंगल में किया गया था आजाद
बता दें कि, कुनो प्रबंधन द्वारा कुछ ही दिन पहले वायु और अग्नि नाम के दो चीतों को कुनो नेशनल पार्क के बाड़े से खुले जंगल में आजाद किया था, जिसके बाद से ही दोनों चीते लगातार अपने भोजन के लिए शिकार कर रहे थे. साथ ही खुले जंगल में विचरण कर अपनी-अपनी टेरिटरी बना रहे थे. लेकिन अब एक चीता जंगल से निकलकर रहवासी इलाकों की तरफ भाग गया है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है कि दोनों में से यह कौन सा चीता है.