MP Tikamgarh: गौररक्षा सम्मेलन के लिए प्रतिभागियों के दल को कलेक्टर व विधायक ने किया रवाना - पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा गौरक्षा संकल्प सम्मेलन एवं 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों का शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोकार्पण किया जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ विधायक राकेश गिरी ने प्रतिभागियों के दल को हरी झंडी देकर रवाना किया. विधायक ने बताया कि भोपाल में गौ रक्षा संकल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा चलित पशु चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया जाएगा. यह एक अच्छी पहल है, जिससे कि अब पशुओं की सुरक्षा होगी एवं जो पशु एक्सीडेंट में घायल हो जाते हैं, उन्हें अब तत्काल इलाज मिल पाएगा. जिसमें 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उनका इलाज किया जाएगा. इस मौके पर उपसंचालक पशु पालन डॉ. डीके विश्वकर्मा, डॉ. दीपक नाग, डॉ. केपी पटेरिया, डॉ. डीपी अहिरवार, डॉ. एमएस सेंगर, डॉ. मनीष, डॉ. रविंद्र पटेल ,नोडल अधिकारी डॉ. संजीव यादव आदि मौजूद रहे.