Tigress With Cub In Mandla: मां बाघिन के साथ तफरी पर निकले तीन नन्हे शावक, दृश्य देखकर रोमांचित हुए सैलानी - MP Tigress on walk with cub
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 17, 2023, 9:05 PM IST
मंडला। जिले के कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम का तीन शावकों के साथ एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीनों शावक बाघिन मां के साथ तफरी करने निकले हैं. कान्हा जोन में पर्यटकों द्वारा बनाये इस वीडियो में बाघिन नीलम और उसके तीन शावक जंगल की सैर करते नजर आ रहे हैं. बाघिन नीलम के साथ चल रहे उसके शावकों की उम्र करीब 12 महीने बताई गई है. कान्हा पार्क प्रबंधन ने इस बाघिन को टी-65 नाम दिया है. जबकि गाइड और पर्यटकों के बीच यह नीलम के नाम से प्रसिद्ध है. गत वर्ष सितंबर-अक्टूबर में नीलम ने 4 शावकों की जन्म दिया था. जनवरी माह में एक शावक की मौत हो गई थी, तब से नीलम के तीन ही शावक हैं. सोमवार सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों द्वारा यह वीडियो बनाया गया है. कान्हा जोन में नीलम और उसके तीन शावकों का यह खूबसूरत वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है.