MP Sehore: पुलिस से परेशान भांजी की मामा CM शिवराज से गुहार 'मेरे भाई व भाभी को बचाओ' - परेशान भांजी की मामा सीएम शिवराज से गुहार
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। शहर की युवती वेदांशी राणा ने वीडियो जारी कर मामा शिवराज से मदद की गुहार लगाई है. उसने कहा है कि प्रेमप्रसंग के चलते उसके भाई प्रंजल राणा ने नगर की एक युवती से आर्य समाज मंदिर भोपाल में प्रेम विवाह किया था. विवाह की बाद युवती के परिजन नाराज हो गए. 11 मई को युवती के परिजन उसे अपने साथ ले गए. 24 मई को युवती प्रांजल के घर वापस आई और उसे लेकर चली गई. तभी से युवती के परिजन और पुलिस बार-बार उसके परिजनों को परेशान कर रही है. युवती के परिजनों के कहने पर प्रांजल के पिता को बार-बार कोतवाली में बिठा लिया जाता है. युवक की बहन और मां को बार-बार पुलिस घर पर आकर परेशान करती है. युवक की बहन वेदांशी ने वीडियो जारी कर मामा शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि मेरी मदद करें.