MP Raisen: शहर में चारों ओर अतिक्रमण,कार्रवाई के नाम पर सैलून की दुकान हटाई - कार्रवाई के नाम पर सैलून की दुकान हटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। शहर में तहसील कार्यालय के सामने लगी बरसों पुरानी हेयर कटिंग सैलून की दुकान पर नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चला दिया. जबकि शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हैं. दुकान संचालक का कहना है कि वह कांग्रेसी है, इसलिए सिर्फ मेरी ही दुकान हटाई गई. बता दें कि रायसेन में सुलभ कांप्लेक्स के पास लगी एक हेयर कटिंग की दुकान को नगरपालिका ने हटा दिया. दो माह पहले नगरपालिका ने सागर रोड पर दुकान लगाने वाले करीब 250 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए थे, लेकिन उन दुकानदारों के अतिक्रमण अब तक नहीं हटाए गए. पीड़ित दुकानदार कम्मू सेन ने बताया कि केवल उसकी दुकान को जमींदोज किया गया है, जबकि नगर में नगरपालिका के आसपास ही बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है.