MP Players Grand Welcome: एशियाई खेल में मेडल लेकर MP लौटे खिलाड़ी, भोपाल में हुआ जोरदार स्वागत - भोपाल में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 4, 2023, 10:38 PM IST
भोपाल। एशियन गेम्स में पदक जीत कर लौटने वाले खिलाड़ियों का स्वागत भी शुरू हो गया है. शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतकर भोपाल लौटी मनीषा कीर का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. मनीषा एक समय अपने पिता के साथ मछली पकड़ने का काम करती थी. उसके बाद से ही उन्हें शूटिंग में अपने हाथ आजमाएं और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भोपाल ही नहीं मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. भोपाल पहुंचने पर मनीषा ने कहा कि "यह जीत कुछ अलग ही खुशी देती है, क्योंकि जिस तरह से मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए हैं. इससे आने वाले समय में मध्य प्रदेश में और बेहतर खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे. वहीं दूसरी और ऐश्वर्य प्रताप सिंह और आशी चौकसे का भी भोपाल पहुंचने पर स्वागत किया गया. खिलाड़ियों ने जहां ढोल नगाड़ों के साथ मेडल लेकर लौटे साथियों का उत्साह बढ़ाया. वहीं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी स्टेडियम पहुंचने पर इनका स्वागत किया.