चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान, बोले- मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार.. - प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/640-480-19203500-thumbnail-16x9-sehore.jpg)
सीहोर। विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि "प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनेगी, क्योंकि प्रदेश में मोदी मॉडल सफल रहा है. 2023 में प्रदेश व 2024 में देश मे भाजपा की सरकार बनेगी, इसमे किसी को कोई संशय नही होना चाहिए." इसी के साथ राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस इसे न्याय की जीत बता रही है, इस पर सारंग कहा कि "अगर कोर्ट का फैसला कांग्रेस के पक्ष में आ जाए तो न्याय की जीत और विरोध में आ जाए तो कांग्रेसी न्याय पालिका पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं." इसके अलावा सीहोर के आष्टा तहसील के ग्राम रोला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय विकास कार्यों के बारे में बता रहे थे, तभी वहां बैठे ग्रामीण ने अपनी बात रखनी चाहिए तो मौजूद कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण से माइक छीन लिया. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.