इंदौर के छात्रों का कमाल, बनाया स्लीप-एंटी स्लीप अलार्म, सड़क हादसों से बचाएगा यह खास डिवाइज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के पांच छात्रों ने मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए एंटी-स्लीप अलार्म मॉडल बनाया है. डिवाइस को वाहन के तंत्र से जोड़ा जा सकता है और चश्मे में फिट किया जा सकता है. जब वाहन चलाते समय चालक 5 सेकंड से अधिक समय तक अपनी आंखें बंद करता है तो यह आवाज करेगा. लेकिन अगर ड्राइवर नहीं जागा तो गाड़ी का पहिया धीरे-धीरे थम जाएगा. एक छात्र का कहना है कि 'हमने एक एंटी-स्लीप अलार्म बनाया है जिसमें एक सेंसर लगा है, अगर ड्राइवर की आंखें बंद हो जाती हैं, तो बजर बजता है और उसके बाद भी ड्राइवर की आंख नहीं खुलती है तो गाड़ी का पहिया रुक जाता है. मुझे इसे बनाने की प्रेरणा होशंगाबाद जिले में हुई एक बस दुर्घटना से मिली. इसे बनाने में 3 हफ्ते का समय लगा है. कुल 5 लोगों ने मिलकर इसे बनाया है.''