MP Election 2023: टिकट मिलने के बाद जीत की कामना लिए बाबा महाकाल के दर पर सपरिवार पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, अभिषेक किया - बाबा महाकाल से जीत की कामना
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 27, 2023, 12:18 PM IST
उज्जैन। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की विधासनभा सीट 1 से उम्मीदवार घोषित होने के बाद परिवार सहित बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे. कैलाश विजयवर्गीय ने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहले 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. इसके बाद 39 और उम्मीदवारों के नाम और घोषित किए. इस बार बीजेपी लिस्ट बड़ी चौंकाने वाली है. क्योंकि इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सांसदों तक को टिकट दिए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी जीत की कामना के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की. बाबा महाकाल के मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पंचामृत से अभिषेक पूजन किया. इस दौरन उनके उनकी पत्नी, बेटा भी मौजूद रहे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अच्छे काम की शुरुआत बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर करते हैं. इसलिए यहां आए हैं.