Shivpuri Crime News: SDOP ऑफिस के सामने से दिनदहाड़े किसान से लूट, लाखों रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए बदमाश - एमपी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 21, 2023, 5:55 PM IST
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एसडीओपी कार्यालय के सामने से दो बाइक सवार बदमाश किसान का पैसों से भरा बैग लूट ले गए. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित किसान ने थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार किसान विजय राम यादव ने अपनी फसल निकलवाने के लिए सिरसौद गांव में न्यू थ्रेसर बनवाई थी. जिसके चलते वह अपने बेटे के साथ करैरा के बैंक ऑफ इंडिया में से पैसे निकालने आया था. इसी दौरान उसने बैंक में से लगभग 147000 रुपए निकाले थे. पैसे निकालने के बाद किसान अपने परिचित की दुकान पर पैदल जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए और किसान के हाथों से पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए. घटना पुलिस सहायता केंद्र SDOP कार्यलाय के पास की है. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.