भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर में कमलनाथ ने की बैठक, भाजपा पर साधा निशाना - bharat jodo yatra mp
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े समन्वय की बैठक को संबोधित किया. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है जहां इस तरह की यात्रा निकाली गई हो, क्योंकि भारत एकता में अनेकता का देश है. वहीं विश्व में कोई ऐसा देश नहीं है जहां पर इतनी जातियां, देवी, देवता या भाषा होते हैं. कमलनाथ ने कहा कि भारत की संस्कृति खतरे में पड़ गई है, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in MP) केवल राजनीतिक यात्रा नहीं है यह एक व्यक्ति के मन में विचार है कि हमारा संविधान खतरे में है और हमारी संस्कृति खतरे में है. केवल एक जगह जाकर भाषण देना और लोगों से बातचीत कर लेना इससे भारत की संस्कृति का सुधार नहीं हो सकता है. इसलिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में पैदल यात्रा के माध्यम से लोगों से मिल रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में हर जिले में लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST