गुना में जयवर्द्धन सिंह ने BJP पर साधा निशाना, कहा- "कांग्रेस किसान हितैषी है और भाजपा उद्योगपतियों पर निर्भर" - MLA Jaivardhan Singh address in Guna

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 14, 2023, 10:40 PM IST

गुना। एमपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. गुना पहुंचे विधायक जयवर्द्धन सिंह के निशाने पर हीरेन्द्र सिंह बंटी थे जो शक्कर कारखाने के पदाधिकारी रहे हैं. किसान मौसम की मार झेल रहे हैं. मौसम के कारण फसल चौपट हो रही है. इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा में प्रश्न किया था जिसका पूरा आंकड़ा भी मौजूद है. इन्हीं आंकड़ों की पर्चियां छपवाकर विधानसभा क्षेत्र में चिपकाउंगा. जयवर्द्धन सिंह ने गन्ना कृषकों से वादा किया कि 2023 में कांग्रेस सरकार बनने पर शक्कर कारखाना दोबारा शुरू किया जाएगा. पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर बीजेपी को किसान विरोधी बताया है. जयवर्द्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि "कांग्रेस किसान पर, भाजपा उद्योगपतियों पर निर्भर रहती है. गन्ना कृषकों से वादा किया है कि 2023 में कांग्रेस सरकार बनेगी तो शक्कर कारखाना दोबारा शुरू किया जाएगा. शक्कर फैक्ट्री पर 13 करोड़ रुपये बकाया था. कमलनाथ ने कहा था कि सबसे पहले किसानों और कर्मचारियों को 13 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे उसके बाद फैक्ट्री शुरू करेंगे.  कांग्रेस सरकार ने पहली किश्त का भुगतान 8 करोड़ रुपये किया था. बकाया 5 करोड़ रुपये शेष रह गए थे, लेकिन सरकार गिर गई. कांग्रेस ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है. किसानों के हित में काम किया है." 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.