BJP MLA Crying Video: प्रत्याशी ना बनाए जाने पर फूट-फूट कर रोए MLA, बोले- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने करोड़ों में बेचा टिकट - बीजेपी विधायक ने वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2023, 1:54 PM IST
छतरपुर। जिले के चंदला सीट से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति की टिकट कटने के बाद मीडिया से बात करते हुए वे फूट-फूटकर रोने लगे. इतना ही नहीं विधायक राजेश प्रजापति का टिकट कटने और दिलीप अहिरवार के भाजपा प्रत्याशी के चुने जाने के पर बीजेपी विधायक ने अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी की, जिसके बाद विधायक समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान विधायक ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "भाजपा ने जुआं-सट्टा खिलाने वाले को टिकट दिया और मेरा टिकट काटा गया, जबकि मैंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है. प्रदेशाध्यक्ष ने 5 से 10 करोड़ में टिकट बेचे हैं"