MP Burhanpur: वन माफिया के सामने प्रशासन नतमस्तक, कटाई रोकने के लिए हनुमानजी की शरण
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले में वन कटाई और अतिक्रमण का मामला प्रशासन की पकड़ से बाहर होता जा रहा है.लगातार वन कटाई को रोकने के लिए प्रशासन ने अब पवन पुत्र हनुमानजी की शरण ली है. प्रशासन ने ग्रामीणों को जागरूक करने और उन्हें वन कटाई रोकने के लिए हनुमानजी की शपथ दिलाई है. बुधवार को कलेक्टर भव्या मित्तल, डीएफओ विजयसिंह और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने नेपानगर वन परिक्षेत्र के ग्राम बाकड़ी में वनग्राम वासियों से संवाद किया. साथ ही हनुमानजी की तस्वीर के सामने खड़ा कर शपथ दिलाई कि ना हम वन काटेंगे, ना ही काटने देंगे. पौधे लगाकर उनकी रक्षा करेंगे. कलेक्टर ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि किसी के भी बहकावे में ना आएं. ग्रामीणों को समझाइश दी कि किसी भी वनकर्मी, पुलिसकर्मी पर गोफन और तीर से हमला नहीं करें.