बैतूल: बैतूल जिले के शाहपुर के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2 बजे एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 28 यात्री घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया. 8 की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पलटी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के शाहपुर थाने के धापाड़ा जोड़ पर नागपुर से भोपाल जा रही भोपाल ट्रेवल्स की बस एक ट्रैक्टर को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से 28 यात्री घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया. जहां पर 20 घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. यात्री अरविंद देशमुख ने बताया कि, ''बस नागपुर से भोपाल जा रही थी. रात में 2 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 50 यात्री सवार थे.''
- स्कॉर्पियो की टक्कर से 15 फीट दूर उछला मासूम, मौके पर मौत, स्कूटी को भी रौंदा
- भोपाल में भयानक हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत, एक की आंख निकलकर दूर जा गिरी
- मुरैना में बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, रोते बिलखते परिजन ने किया सड़क जाम
नदी में डूबे तीन बच्चे, दो को बचाया एक लापता
मंडला के मोहगांव थाना क्षेत्र में स्थित बुढ़नेर नदी में तीन बच्चे डूब गए. तीनों नदी में नहाने के लिए उतरे थे, इसी दौरान गहराई में चले गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन एक बच्चा पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे स्टाफ के साथ पहुंच गए. उन्होंने बालक की तलाश शुरू की, साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया. मोहगांव थाने के थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे ने बताया कि, ''कसोटा गांव के रहने वाले तीनों बच्चे नदी में कार्तिक स्नान करने गए थे. तभी तीनों पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने दो को बचा लिया गया, लेकिन एक बालक अभिषेक भांवरे (11 वर्ष) लापता हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.''