MP BJP vs Congress 'भारत जोड़ो यात्रा' के मुकाबले में भाजपा की 'गौरव यात्रा', CM शिवराज ने टंट्या मामा की जन्मस्थली से यात्रा को किया रवाना - BJP vs Congress
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सोमवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए भाजपा ने भी आदिवासी वोट बैंक बचाने के लिए गौरव यात्रा (Shivraj Singh Chouhan Inaugurated Gaurav Yatra) का आयोजन किया है. पंधाना विधानसभा में क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील मामा की गौरव यात्रा के शुभारंभ और उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम बड़ौदा अहीर पहुंचे. निर्धारित कार्यक्रम से करीब 40 मिनट विलंब से मुख्यमंत्री यहां पहुंचे. हेलीपैड पर उनकी अगवानी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक राम दंगोरे, विधायक नारायण पटेल, खंडवा महापौर अमृता यादव सहित अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों ने की. मुख्यमंत्री चौहान ने टंट्या भील मामा की गौरव यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ खंडवा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में भ्रमण के बाद 4 दिसंबर को पातालपानी पहुंचेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST