अलीराजपुर पहुंचे पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया चर्चा - Congress leader Visit Alirajpur
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने कमर कस ली है. जिले में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिले के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं जनहित के मुद्दों से अवगत कराया और इसे घोषणा पत्र में शामिल करने का आग्रह किया. उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर अलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा सीट पर विजय होने का संकल्प दोहराया. बैठक में विधायक मुकेश पटेल, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़, सह प्रभारी मधु हीरोडकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर, नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं जिले भर के कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, पंच-सरपंच सहित मंडलम-सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे. इस दौरान नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो वहीं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर जोर दिया.