AAP Workers Hungama: कटनी में आप कार्यकर्ताओं का कुर्सी तोड़ प्रदर्शन, प्रत्याशी घोषित न करने से नाराज, जमकर की नारेबाजी - एमपी विधानसभा चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2023, 6:15 PM IST
कटनी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी दोनो ही पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं अब नामांकन दाखिल करने और पार्टी के प्रचार प्रसार करने के लिए समय नहीं बचा है. आम आदमी पार्टी ने कटनी जिले में चार विधानसभा सीटों में से मात्र कटनी मुड़वारा विधानसभा की ही टिकट की घोषणा की है. जबकि तीन विधानसभा सीट अभी बाकी है. जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में कुर्सी की तोड़फोड़ की कपड़े फाड़े और जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल सेंगर ने बताया की आज 24 तारीख हो गई है और अभी तक टिकट घोषित नहीं हुआ है और समय भी नहीं बचा है, तो अब पार्टी के कार्यकर्ता क्या करें. उनका उग्र होना स्वाभाविक है. गुस्से में कार्यकर्ताओं ने कपड़े तक फाड़ दिए. कार्यकर्ताओं को समझाया गया है. आप के जिला अध्यक्ष व कटनी मुड़वारा विधानसभा से उम्मीदवार सुनील मिश्रा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यालय में नारेबाजी की.