Morena Eye Camp केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया आई कैम्प का शुभारंभ, बोले-असहायों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने नवीन भवन जाहर सिंह शर्मा जिला चिकित्सालय प्रांगण में इफको द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "असहायों को सेवा करना ही सही मायनों में ईश्वर सेवा होती है. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीब व जरूरत मंदों की सेवा करें''. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ''जब से टीवी का टीका शुरू हुआ है, इस भयानक संक्रामक बीमारी पर हमने विजय पा ली है. आज मुरैना जिले में एक भी टीवी का मरीज नहीं है, सरकार टीवी के मरीजों का निशुल्क उपचार तो करती है, साथ ही गरीबों के लिए पोषण आहार भी उपलब्ध करवाती है. मुरैना में यह चौथा मेगा आई कैम्प है, इससे पहले मुरैना में तीन आई कैम्प आयोजित किये गए, इन कैंपो में साढ़े 3 हजार से अधिक मरीजों के मोतिया बिंद ऑपरेशन किये गए. इस कैम्प के बाद ऑपरेशन के मरीजों का आंकड़ा बढ़ जाएगा''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST