मतदान कराकर लौट रही बस की बोलेरो से हुई भिड़ंत, हादसे में ड्राइवर हुआ घायल, जिला अस्पताल रेफर - मुरैना रोड एक्सीडें
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 18, 2023, 8:06 AM IST
मुरैना। विधानसभा चुनाव के समापन के बाद रात को मतदान दल को लेकर मुरैना आ रही बस की बोलेरो से भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में बोलेरो चालक घायल हो गया. घायल को जौरा अस्पताल भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. घटना जौरा थाना क्षेत्र के उरेहरा गांव के पास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 8:30 बजे के लगभग जोरा विधानसभा क्षेत्र की एक मतदान पार्टी की बस EVM मशीनों को जमा करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना जा रही थी. जोरा से लगभग 5 किलोमीटर दूर बिलगांव के आगे मुरैना की तरफ से आ रही बोलेरो जीप से टकरा गई जिससे बोलेरो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जौरा से जिला अस्पताल भेजा गया. बस में बूथ क्रमांक 48,49,50,51 और 52 के मतदान केंद्रों के कर्मचारी थे जो मोहनपुर रंचोरपुरा एरोली खिडोरा गांव में मतदान कराकर लौट रहे थे. Bus collides with Bolero in Morena