दो पक्ष पुलिस के सामने आपस में भिड़े, हुए लॉकअप में बंद - दो पक्ष पुलिस के सामने आपस में भिड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना: जिले में पुलिस का खौफ लोगों में खत्म होता जा रहा है. इसका उदाहरण रविवार को सिटी कोतवाली में देखने को मिला. रविवार की दोपहर एक निर्माणाधीन मकान के विवाद को लेकर दो पक्ष कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंचे. थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के सामने ही दोनों पक्ष भिड़ गए और एक दूसरे से मारपीट करने लगे. मारपीट का यह वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया. थाने में लात-घूसे चलते देख पुलिस ने दोनों पक्षो को लॉकअप में बंद कर दिया है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गणेशपुरा निवासी सुबोध सिंह सिकरवार नया मकान बनवा रहा है. उसके बगल में राजेश कुमार शर्मा का घर बना हुआ है. मकान निर्माण के दौरान तराई का पानी पड़ोसी राजेश शर्मा की छत पर भर रहा था. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि दोनों पक्षों को लॉकअप में बंद कर दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.