चिल्ड्रन वार्ड में अटेंडर ने बदमाशों के साथ की मेल नर्सिंग स्टॉफ की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज - चिल्ड्रन वार्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिला अस्पताल में बीती रात चिल्ड्रन वार्ड में अटेंडर ने 8-10 गुंडों को बुलाकर एक मेल नर्सिंग स्टॉफ की जमकर मारपीट कर दी. ये घटना जिला अस्पताल मुरैना की है. अस्पताल में हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मेल नर्सिंग स्टॉफ ने डॉक्टर की परमिशन के बिना अटेंडर को दवा देने से मना कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर अटेंडर ने हंगामा करते हुए 8-10 बदमाशों को बुला लिया. उसके ड्यूटी रूम की तरफ आये तो मेल नर्सिंग स्टाफ ने अंदर कमरे में घुसकर आरएमओ व अन्य अधिकारियों को फोन कर इस घटना के बारे में बताया. आरएमओ ने तत्काल गॉर्ड को मौके पर भेजकर इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसी दौरान दीपक व उसके साथ आये बदमाशों ने मेल नर्सिंग स्टॉफ रामनिवास को अंदर वाले कमरे से बाहर खींच लिया और जमीन पर पटककर लात-घूसों से पीटने लगे, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने फरियादों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इधर इस घटना के विरोध में आज जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ काम बंद कर इमरजेंसी में रूम में बैठ गया है. नर्सिंग स्टॉफ की मांग है कि, उनको पुलिस प्रोटेक्शन दी जाए.